Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Loksabha2024 : बांदा में BJP की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बगावती तेवर, कही ये बातें..

BJP's problems increased in Banda

मनोज सिंह शुमाली, बांदा : बांदा में भारतीय जनता पार्टी के बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने बगावती तेवर दिखाए हैं। साथ ही लोकसभा प्रत्याशी के लिए प्रचार न करने की बात कही है। कहीं न कहीं इससे भाजपा की मुश्किलें इस सीट पर बढ़ती नजर आ रही हैं। इससे स्थानीय नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भैरों प्रसाद चित्रकूट के रहने वाले हैं और क्षेत्र के ब्राह्मण वोटरों पर अच्छा-खासा प्रभाव रखते हैं।

ऐसे में मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते सुने जा रहे हैं कि वह प्रत्याशी का प्रचार नहीं करेंगे। बातचीत में उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है।

कहा, पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को बता दिया

हालांकि, पूर्व सांसद की नाराजगी की बातें काफी पहले से सामने आती रही हैं। लेकिन इस बात उन्होंने खुलकर मौजूदा सांसद की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। कहा कि पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

यूपी की दो हॉट सीटों पर भाजपा ने खोले पत्ते, कैसरगंज-रायबरेली से इन्हें टिकट..

अब चुनावी वक्त में यह वोटरों को प्रभावित कर सकती हैं। खासकर ब्राह्मण वोटरों पर इसका कहीं न कहीं असर पड़ सकता है। हालांकि, पटेल खुद भी मुश्किलों से परिचित हैं। यही वजह है कि बीते दिनों उन्होंने भरे मंच से जनता से क्षमा याचना की थी। पटेल की यह क्षमा याचना भले ही चर्चा में भी रही हो, लेकिन पार्टी नेता माफ करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी की दो हॉट सीटों पर भाजपा ने खोले पत्ते, कैसरगंज-रायबरेली से इन्हें टिकट..