समरनीति न्यूज, बांदा: तेज तूफान जैसी रफ्तार में एक बाइक खड़े ट्रक में जा टकराई। इससे बाइक सवार 3 युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, एक अन्य हादसे में ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने घटना की जानकारी दी है।
अतर्रा थाना क्षेत्र में हुआ पहला हादसा
जानकारी के अनुसार, नरैनी कोतवाली के पल्हरी गांव के कल्लू यादव के बेटे 25 वर्षीय मिथलेश अपने साथी अजीत आरख (15), आयुष सिंह (24) के साथ बाइक से धान के बीज लेने नरैनी जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: ‘दिलजले’ आशिक ने जिंदा गर्लफ्रेंड का किया पिंडदान, हरिद्वार गंगा में लगाई डुबकी..रौचक घटनाक्रम
बताते हैं कि बाइक मिथलेश चला रहे थे। रास्ते में अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के पास खड़े ट्रक में बाइक सामने से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत और मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को नरैनी अस्पताल पहुंचाया। परिजनों में शव देखकर कोहराम मचा है।
अचानक ट्रक बैक होने से दबे पिता-पुत्र
उधर, एक अन्य हादसे में बबेरू कस्बा निवासी संपूरन (67) बेटे उदयभान (25) के साथ पास की दुकान में ट्रक से बालू उतार रहे थे। बताते हैं कि पिता-पुत्र दोनों ट्रक के पीछे खड़े थे। तभी चालक ने अचानक ट्रक बैक कर दिया। इससे दोनों ट्रक से कुचल गए। दोनों आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। बेटे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली
चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत-छह लोग घायल