समरनीति न्यूज, बांदा: गुरेह गांव के पास हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर में घायल खलासी के परिजनों-ग्रामीणों ने आज जाम लगा दिया। इन लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रोक लिया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। यातायात भी रुक गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत किया। इसके बाद जाम खुला।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के मजरा भिम्मा पुरवा के कल्लू (25) ट्रक खलासी का काम करते हैं। बताते हैं कि दो दिन पहले कटनी के पास दो ट्रको की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें वह घायल हो गए। कानपुर में इलाज चल रहा है।
मंगलवार सुबह ट्रक मालिक क्रेन से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को मरम्मत के लिए कानपुर ले जा रहा था। घायल के परिजनों और ग्रामीणों को खबर मिली तो सभी ने इकट्ठा होकर गुरेह के पास क्रेन समेत ट्रक को रोक लिया। इसके बाद जाम लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें: बांदा में हादसा, बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा-मौके पर ही मौत
देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। पुलिस का कहना है कि घटना कटनी, मध्य प्रदेश की है। साथ ही ट्रक मालिक खलासी का इलाज भी करवा रहा है। घटना की रिपोर्ट भी कटनी कोतवाली में ही दर्ज होगी।
ये भी पढ़ें: Banda: पति-पत्नी में झगड़े का दुखद अंत-एक की मौत से परिवार में कोहराम
बांदा में हादसा, बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा-मौके पर ही मौत
Banda: पति-पत्नी में झगड़े का दुखद अंत-एक की मौत से परिवार में कोहराम