समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में दो लोगों ने सुसाइड कर ली। एक ने जहर खा लिया तो दूसरे ने फांसी लगा ली। दोनों की मौत की वजह शराब बनी। एक को पत्नी ने शराब पीकर उत्पात करने से रोका था। तो दूसरे को मां ने शराब पीने पर डांटा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शराब पीकर परिवार से की मारपीट-फिर लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के डोगरी गांव के सुमेरा (38) शराब पीते थे। वह हरियाणा में मजदूरी करते थे। कुछ महीने पहले गांव आ गए थे। रात में शराब पीकर घर में
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: दो मासूम भाई-बहन को सांप ने काटा, दोनों की मौत से कोहराम मचा
उत्पात मचा रहे थे। पत्नी ने ऐसा करने से मना किया। बताया जाता है कि इसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया। रात करीब 1 बजे पत्नी और बच्चों को पीटकर घर से निकाल दिया। बाद में घर में जाकर फांसी लगा ली।
युवक ने जहर खाकर घर किया फोन, अस्पताल में मौत
उधर, एक अन्य घटना में अतर्रा के सउवापुरवा के सत्य नारायन (28) पुत्र लवलेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर चचेरे भाई धर्मेंद्र को फोन पर जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: मिशन शक्ति 5: बांदा पुलिस ने स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा रंजीत का कहना है कि वह अपने पिता की इकलौती संतान थे। माना जा रहा है कि मां ने शराब पीने पर डाटा तो उसने यह कदम उठा लिया। पिता की पहले मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
बांदा: मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन..नम आंखों से माता जगदंबा को भक्तों ने दी विदाई
बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
Banda: पति-पत्नी में झगड़े का दुखद अंत-एक की मौत से परिवार में कोहराम
बांदा में हादसा: स्कूटी सवार एक युवक की मौत-दूसरे की हालत गंभीर
मिशन शक्ति 5: बांदा पुलिस ने स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक
बांदा में कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को किया नमन