Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : एक चप्पल के लिए 3 मौतें, लोग भूले नहीं वो मंजर..

in Banda 3 deaths for one slipper

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में रविवार को हुई घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। एक चप्पल के चक्कर में तीन युवकों की जान चली गईं। लोग घटना को भूला नहीं पा रहे हैं। तीनों परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। दरअसल, सबकुछ इतने चौंकाने वाले घटनाक्रम में हुआ कि कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है। एक चप्पल के लिए एक-एक कर तीन लोग काल के गाल में समा गए। मौके की गंभीरता को देखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।

यह है पूरी घटना

in Banda 3 deaths for one slipper, people don't forget that scene

बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र के बड़ागांव में मोहनलाल पटेल का निजी कुआ है। उसमें लगी गाटर को अनिल पटेल (40) काट रहे थे। तभी उनकी एक चप्पल कुएं में गिर गई। कुआ सूखा है और खतरे की कोई बात नहीं लगी तो उसे निकालने के लिए वह रस्सी के सहारे उसमे उतर गए।

in Banda 3 deaths for one slipper, people don't forget that scene

बतातें कि जैसे ही उतरे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें बचाने के लिए गांव के संदीप वर्मा (21) पुत्र और बाला (25) भी कुए में एक-एक कर उतरते गए। वे दोनों भी कुए की गैस से बेहोश होकर वहीं गिर पड़े।

in Banda 3 deaths for one slipper, people don't forget that scene

गांव के लोगों ने देखा तो वहां हड़कंप मच गया। एक ग्रामीण ने पहले खुद कुए में उतरकर तीनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन उसे कुए में थोड़ा नीचे जाते ही भारी उलझन और सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं।

in Banda 3 deaths for one slipper, people don't forget that scene

इसके बाद वह बाहर निकल आया। इसके बाद पुलिस और फायब्रिगेड के लोगों ने कुएं में उतरकर तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। वहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से सभी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि अनहोनी को कोई नहीं टाल सकता।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में कुए में 3 युवकों की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आए तीनों..

 

बांदा में भीषण हादसा, 3 युवकों को ट्रक ने रौंदा, तीनों की मौत