Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

आयोध्या में सरयू के तट पर 150 मुस्लिम वज़ू कर पढ़ेंगे कुरान, राममंदिर बनाने को मांगेंगे दुआ

समरनीति न्यूज, फैजाबादः रामनगरी आयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में यहां मुस्लिम मंच ने घोषणा की है कि वह सरयू नदी के तट वज़ू के बाद कुरान की आयतें पढ़कर राम मंदिर बनने के लिए दुआ करेंगे। मुस्लिम मंच की इस घोषणा के बाद एकाएक आयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इस कार्यक्रम के लगभग 3 बजे शुरू होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि मौसम के कारण समय में परिवर्तन संभव है। बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस के सह वैचारिक संगठन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। संघ के राष्ट्रीय संयोजक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में 150 से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोग सामूहिक वज़ू के बाद कुरान की आयतें पढ़ेंगे।

उधर, कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। राम मंदिर के संत राजू दास महाराज ने कहा है कि वे इस कार्यक्रम का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरयू एक पवित्र नदी है जो हमारी आस्था का केंद्र है। इसके घाट पर हम किसी मुस्लिम को वज़ू नहीं करने देंगे। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।