Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसा, पिता-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

accident news
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि पिता और बेटे को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इससे मोपेड सवार पिता का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक फतेहपुर के रहने वाले थे। वह एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए बांदा आए थे।

मोपेड से घर लौट रहे थे दोनों

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के फूलचंद सोनकर (58) अपने 14 साल के बेटे शिवबाबू के साथ बबेरू से निमंत्रण में शामिल

Breaking News: बांदा में भीषण हादसा, ट्रकों में आग से चार की मौत की आशंका

होकर मोपेड से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बांदा के कमासिन क्षेत्र के दादौं मार्ग पर दोपहर लगभग 3 बजे ट्रैक्टर ने उन्हें ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार

दोनों ट्राली के नीचे गिरे और ट्रैक्टर चालक कुचलता हुआ भाग गया। जानकारी होने पर दादौं चौकी पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को कमासिन स्वास्थ केंद्र भिजवाया। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर किशनपुर के मडौली गांव का होने की जानकारी मिली है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा में ग्राम प्रधान को गोली मारी, घर में घुसकर दबंगों ने की वारदात-एक गिरफ्तार