Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

आजम खां ने कहा, ‘बेवकूफ हूं, मगर इतना भी नहीं’, बसपा में जाने के सवाल पर दिया जवाब

"I'm stupid, but not that stupid," Azam Khan said when asked if he would join BSP

समरनीति न्यूज, ब्यूरो: 23 महीने बाद जमानत पर सीतापुर जेल से छूटकर रामपुर पहुंचे सपा नेता आजम खान ने आज बुधवार को मीडिया से बातचीत की। आजम से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या आप बसपा के संपर्क में हैं, बसपा में जाने की अफवाहें उड़ रही हैं। आजम ने कहा कि मैं बेवकूफ हूं, मगर इतना भी नहीं।

अखिलेश यादव पर भी कही यह बात..

उन्होंने कहा कि जहां तक मुकदमों का सवाल है अगर आरोपों में दम होता तो आज जेल से बाहर न होते। एक पत्रकार ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 में सरकार आने पर सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिल जाएगा।

कहा, अखिलेश यादव भी मेरे करीब

एक दूसरे पत्रकार ने सवाल पूछा कि आप सपा में रहेंगे यह तय है? क्योंकि चर्चाएं हैं कि आप सपा से नाराज हैं और बसपा के संपर्क में हैं। आजम ने कहा कि सपा में न रहने का सवाल कहां है? वेवकूफ हूं, लेकिन इतना भी नहीं। अखिलेश यादव पर कहा कि वह बड़े नेता हैं, बड़ी पार्टी के नेता हैं। मेरे उतने ही करीब हैं, जितने नेता जी थे।

ये भी पढ़ें: सीतापुर: आजम खां जेल से रिहा-23 महीने बाद हुई रिहाई

सीतापुर: आजम खां जेल से रिहा-23 महीने बाद हुई रिहाई