समरनीति न्यूज, बांदा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। हादसे में तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़े गए। उसमें सवार 4 लोग घायल होकर उसी में फंसे रह गए। बाद में एक की मौत हो गई। वहीं तीन को गंभीर हालत में पुलिस ने किसी तरह जेसीबी से पिचकी हुई कार को सीधा कराकर बाहर निकाला। तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक हमीरपुर जिले का था। वहीं घायलों में दो हमीरपुर और एक कानपुर का निवासी है।
चित्रकूट जा रहे थे कानपुर-हमीरपुर के युवक
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के सुवासा गांव के रहने वाले सनत सिंह (29) अपने साथी अनिल सिंह (22), रजत सचान व कानपुर के विपिन (38) के साथ बीती रात कार से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट कामदगिरी दर्शन जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बुदेलखंड एक्सप्रेसवे बिसंडा थाना क्षेत्र के किमी-36 के
बांदा की छात्रा का शव उरई में हाइवे किनारे मिला, कानपुर के युवक को पुलिस ने उठाया-खुला यह राज..
पास उनकी कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें फंसे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने जेसीबी से किसी तरह
पिचकी हुई कार को सीधा कराकर घायलों को बाहर निकाला। बताते हैं कि घायल सनत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अनिल, रजत, विपिन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सभी को कानपुर रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें : कानपुर में सपा विधायक समेत 127 पर मुकदमा, फजलगंज थाने में हंगामे का मामला