समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटों में बांदा जिले में भीषण हादसे हुए। अलग-अलग जगहों पर हुए इन दुर्घटनाओं में एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दो भाइयों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। मरने वालों में एक पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के तिलकनगर के रहने वाले पूर्व प्रधान भैरमदीन कोटार्य के छोटे भाई मुखराम (42) दोस्तों से मिलने भुजियारीपुरवा गए थे।
रात में बाइक से लौटते समय ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
रात में बाइक से लौटते समय एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हालत में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई का कहना है कि मुखराम भदौही में पीसीएफ में कर्मचारी थे। छुट्टी पर गांव आए हुए थे। अपने पीछे पत्नी रानी देवी के अलावा 3 बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। ट्रैक्टर समेत चालक मौके से फरार हो गया है।
अतर्रा क्षेत्र में वृद्धा और मासूम की हादसे में मौत
उधर, एक अन्य हादसे में अतर्रा के नदना गांव की वृद्धा माया (70) को बाइक ने टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह फतेहपुर जिले के लदिगवां के मइयादीन की पत्नी लीलावती (41) बाइक से भतीजे जगतपाल और बहू रोशनी के साथ तिंदवारी जा रही थीं। बेंदापुल के पास सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गए। गंभीर हालत में लीलावती की मौत हो गई।
बदौसा क्षेत्र में किशोर की मौत, दो कानपुर रेफर
एक अन्य हादसा बदौसा थाना क्षेत्र में हुआ। वहां फतेहगंज के संग्रामपुर गांव के लक्ष्मी प्रसाद (16) अपने दो चचेरे भाई अर्जुन (15), पंकज (13) के साथ रविवार को अतर्रा दुर्गा प्रतिमा देखने गए थे। रात को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गए। डाॅक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। अर्जुन और पंकज को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया।
अतर्रा के आऊ गांव के मजरा अंगदपुरवा के बब्लू प्रसाद के बेटे 4 साल के छोटे राजा सोमवार को कार की चपेट में आ गए। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। चालक वाहन लेकर भाग निकला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट-हमीरपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्कार्पियों पलटी, मां-बेटे की मौत
ये भी पढ़ें: यूपी में भीषण हादसा, रोडवेज बस-वैन की टक्कर में पांच की मौत-10 गंभीर
संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा
सनसनी: बांदा में सीने में दो गोलियां मारकर हत्या-खानदानी रंजिश में वारदात की आशंका
चित्रकूट-हमीरपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्कार्पियों पलटी, मां-बेटे की मौत
यूपी में भीषण हादसा, रोडवेज बस-वैन की टक्कर में पांच की मौत-10 गंभीर
बांदा: कन्याभोज कार्यक्रम का आयोजन-कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि..