Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में ऑनर किलिंग: बेटी संग प्रेमी को आपत्तिजनक हाल में देख परिजनों ने खोया आपा, दोनों को मार डाला

Honour killing in Baghpat: Seeing lover with daughter in an objectionable condition

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के बागपत में आज रविवार सुबह ऑनर किलिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव में एक प्रेमी युगल की निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई। वारदात को लड़की के घरवालों ने अंजाम दिया। बताते हैं बेटी के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हाल में देखकर परिवार के लोगों ने आपा खो दिया। इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी।

बागपत के बड़ौत क्षेत्र की घटना

जानकारी के अनुसार, मृतक बलराम (19) पुत्र राजेश्वर तथा गांव के पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि (18) का प्रेमप्रसंग चल रहा था। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बताते हैं कि आज सुबह पिता ने बेटी को उसके प्रेमी के

ये भी पढ़ें: यूपी में तड़के सुबह तड़तड़ाईं गोलियां, एनकाउंटर में छैमार गिरोह का सरगना ईनामी अशद ढेर

साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों के गले में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर मार डाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

SP अर्पित विजयवर्गीय मौके पर..

साथ ही लड़की के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। डबल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

UP: सुहागरात में नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध हालात में मौत, बिस्तर पर मिला दुल्हन का शव और..