Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: इन 39 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट…पूरब से लेकर पश्चिम तक होगी घनघोर बरसात

Weather : Red alert of storm and rain in UP

आशा सिंह, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आज यानी शुक्रवार को मौसम विभाग ने तराई और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के वाराणसी, बिजनौर, मुरादाबाद और कानपुर व बांदा-बुंदेलखंड समेत 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

लखनऊ में भी अच्छी बारिश के संकेत

मौसम विभाग की माने तो विंध्य क्षेत्र, तराई और पूर्वांचल के 39 जिलों में घनघोर बारिश होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में वेदर सिस्टम की सक्रियता से फिलहाल रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। लखनऊ में भी शुक्रवार को अच्छी बारिश के संकेत हैं।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बिजनौर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, मैनपुरी, वाराणसी, भदोही, हमीरपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलिया, रायबरेली, जौनपुर, अलीगढ़, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बदायूं, जालौन, महोबा व आसपास।

ये भी पढ़ें: बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़

ये भी पढ़ें: सीतापुर में बड़ा एनकाउंटर, पत्रकार हत्याकांड के दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया

मुख्यमंत्री योगी का बहनों को रक्षा बंधन गिफ्ट, कल सुबह 6 बजे से 3 दिन बसों में फ्री करेंगी यात्रा

सीतापुर में बड़ा एनकाउंटर, पत्रकार हत्याकांड के दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया

UP: जंगल में रोमांस के बीच मुसीबत, प्रेमिका को अकेला छोड़ भागा युवक-किशोरी से हैवानियत

यूपी: महिला अधिकारी का यौन शोषण मामले में मथुरा के उपायुक्त (राज्य कर) समेत 7 अफसर सस्पेंड

बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़

UP: डिंपल यादव पर भद्दी टिप्पणी के बाद थप्पड़ कांड, मौलाना साजिद और 3 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR..