Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

हनुमान जन्मोत्सव: पवन पुत्र के दर्शनों को मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Hanuman Janmotsav Crowds of devotees gather in temples-1

समरनीति न्यूज, डेस्क: आज भगवान राम के सच्चे भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव है। पूरे देश में रामभक्त के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पवन से भी अधिक वेगवान भगवान शिव के 11वें अवतार रामभक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अद्भुत संयोग हैं। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हनुमान दर्शनों को भारी भीड़ उमड़ी। बांदा संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी उमा शंकर दास ने भक्तों को प्रसाद बांटा।

पांच ग्रहों की युति से बना दुर्लभ पंचग्रही योग

बताया कि पांच ग्रहों की युति से मिलकर पंचग्रही योग बना है। इस दुर्लभ संयोग में हनुमान जी की आराधना से भक्तों के बिगड़े काम बड़ी आसानी से बनने के योग हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के हनुमान मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों-हरी पत्तियों और ध्वजा-पताकाओं से सजाया गया है।

जय सियाराम-जय हनुमान के नारों से गूंजे मंदिर

एक और खास बात यह है कि अबकी बार हनुमान जन्मोत्सव पवनपुत्र के प्रिय दिन शनिवार को पड़ा है। ऐसे में भक्तों का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है। मंदिर जय सियाराम व जय हनुमान के नारों से गूंज रहे हैं। संकटमोचन मंदिर के छोटे पुजारी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। सभी भक्तों ने दर्शन-पूजन कर प्रसाद चढ़ाया। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण इस दिन की महत्ता और बढ़ गई।

ये भी पढ़ें: Deepotsav2024 : अयोध्या : प्रभु राम की नगरी 25 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगाई, ये दो रिकार्ड बने..

Deepotsav2024 : अयोध्या : प्रभु राम की नगरी 25 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगाई, ये दो रिकार्ड बने..