Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर में दर्दनाक घटना : ट्रेन से गिरा युवक दो हिस्सों में बंटा-जिसने देखा कांप उठा

Hamirpur: Young man's foot slipped while boarding train
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, हमीरपुर: इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ते समय पैर फिलसने से एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया। बताते हैं कि मौके पर ही ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। किसी तरह युवक के शव को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। उधर, जब मृतक के परिवार के लोगों को पता चला तो कोहराम मच गया। बांदा जीआरपी के प्रभारी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि युवक चित्रकूट जाने के लिए घर से निकला था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

चित्रकूट जा रहे थे हरिभजन कुशवाह

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के कुनेहटा गांव के वृंदावन के बेटे हरिभजन कुशवाह (19) बुधवार दोपहर घर से चित्रकूट जाने के लिए निकले। रागौल स्टेशन पर पैर फिसलने से इंटरसिटी एक्सप्रेस से

ये भी पढ़ें: Banda: महोबा में किसान ने खुद को गोली मारी, बांदा में तोड़ा दम, यह वजह..

नीचे गिर पड़े। बताते हैं कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में कट गया। जिसने भी देखा वह कांप उठा।

रागौल रेलवे स्टेशन पर हुई घटना

रागौल के रेलवे स्टेशन मास्टर आशीष कुमार ने कंट्रोल रूम को फोन करके जानकारी दी। सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया। बाद में पास से मिले सोशल मीडिया के माध्यम

से मृतक की पहचान कराई गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के रिश्ते के बहनोई बलराम का कहना है कि वह चित्रकूट जाने के लिए घर से निकले थे। दो भाइयों में छोटे थे। बेटे की मौत से मां रानी समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: चित्रकूट जा रहे रायबरेली के होटल संचालक की कार बांदा में नहर में पलटने से मौत