Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Hamirpur: बांदा के मामा-भांजे की कानपुर-सागर हाइवे पर हादसे में मौत-एक कानपुर रेफर

Hamirpur: Uncle and nephew from Banda died in an accident on Kanpur-Sagar highway

समरनीति न्यूज, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज बुधवार को कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। मरने वाले बांदा जिले के रहने वाले थे। रिश्ते में मामा-भांजे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है।

हमीरपुर दवाई लेने गए थे मामा, दो भांजे

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में युवक मांझा (35) और उनके भांजे विकास (20) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार तीसरे युवक दीपक (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक भांजा गंभीर हालत में कानपुर रेफर

उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि मृतक बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कुम्हेड़ा गांव के रहने वाले थे। परिजनों का कहना है कि मांझा अपने भांजे मरका (बांदा) के दीपक और जसपुरा (बांदा) के विकास के साथ हमीरपुर दवाइ लेने जा रहे थे। चंदौखी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई। दीपक को कानपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: बांदा SP पलाश बंसल की बड़ी कार्रवाई, SO और सिपाही को किया सस्पेंड-रिश्वत लेते Video Viral का मामला..

बांदा में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, दीवारी नृत्य की हलचल के बीच मारी गोली

UP: “तुम यादव हो पढ़कर क्या करोगे…भैंस चराओ”…मामले में पुलिस जांच में यह बात आई सामने..

बांदा SP पलाश बंसल की बड़ी कार्रवाई, SO और सिपाही को किया सस्पेंड-रिश्वत लेते Video Viral का मामला..

यूपी में रेल हादसा, इस रूट पर वंदे भारत और शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द..

Bijnor: 21 साल के देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, पहले हदें तोड़ीं और फिर दोनों ने दी जान

Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली