समरनीति न्यूज, बांदा: एक स्नातक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोग घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
BA फाइनल ईयर के दिए थे एग्जाम
जानकारी के अनुसार, जसपुरा थाना क्षेत्र के नई बस्ती के तुलसीराम की बेटी गुड़िया (19) ने स्नातक फाइनल ईयर के पेपर दिए हैं। रविवार को उनका शव फांसी पर लटकता मिला। परिवार के लोग देर शाम जब खेत से लौटे तो बेटी का शव लटकता मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें: बांदा: 3 सहेलियों से रेप मामले में एक गिरफ्तार-मगर तीनों मुख्य आरोपी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर
फॉरेसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। मृतका के पिता ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ी थीं। पिता की मजदूरी पर पूरे परिवार का पालन-पोषण चलता है। थानाध्यक्ष अनुपमा तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।