समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें एक सरकारी शिक्षक की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि हादसा उस समय हुआ जब शिक्षक बाइक से एक समारोह से लौटकर घर जा रहे थे।
समारोह से घर लौटते समय दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव के रहने वाले राकेश सिंह (40) बीती रात दहिनवारा संस्कार में पतवन गांव गए थे। उनके साथ उनका साथी शानू भी था। बताते हैं कि मिया बरौली गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंती में जा पलटी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: UP: शासन ने बांदा जिपं बोर्ड की बैठक को मान्य ठहराया-एएमए का तबादला
पीछे से आ रहे रिश्तेदारों ने देखा तो उन्होंने उठाकर पास के स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके रिश्तेदार अभिषेक का कहना है कि वह कमासिन ब्लाक के गलौलीपुरवा गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। मृतक अपने पीछे पत्नी पारूल और एक बेटे शिखर को छोड़ गए हैं। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
UP: शासन ने बांदा जिपं बोर्ड की बैठक को मान्य ठहराया-एएमए का तबादला