Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

मनरेगा का बदला नाम, अब कहिए.. ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’

government has changed name of MNREGA

समरनीति न्यूज, लखनऊ: मोदी सरकार ने ग्रामीण रोजगार से जुड़ी देश की सबसे बड़ी सरकारी योजना मनरेगा का नाम बदल दिया है। अब मनरेगा का नाम बदलकर ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’ कर दिया गया है। अभी तक इस योजना का नाम मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम रहा है।

कैबिनेट की मंजूरी- संसद में पेश होगा बिल

सरकार का कहना है कि यह बदलाव ग्रामीण रोजगार और विकास को नई दिशा देने के लिए है। बताते चलें कि मनरेगा को कांग्रेस अपनी सबसे सफल योजना मानती रही है। इस योजना ने ग्रामीण अर्थव्यस्था में काफी सुधार किया। इसके तहत ग्रामीण परिवारों के व्यस्क सदस्य काम की मांग कर सकते हैं।

अब सरकार ने इस योजना के तहत काम के दिन भी बढ़ा दिए हैं। काम के दिनों को बढ़ाकर 125 कर दिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब यह बिल संसद में पेश होगा। विधेयक पास होते ही कानून में बदलाव भी लागू हो जाएंगे। हालांकि, नाम बदले जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

ये भी पढ़ें: जानिए! इस दिन होगी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा..जारी हुआ खास कार्यक्रम पत्र

जानिए! इस दिन होगी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा..जारी हुआ खास कार्यक्रम पत्र