Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोनाः चित्रकूट में भगवान कामतानाथ मंदिर के पट 31 तक बंद

Gate of Lord Kamatanath temple in Chitrakoot also closed due to corona

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः कोरोना वायरस से बचाव के प्रयास धर्मनगरी चित्रकूट में भी शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में इस तीर्थ क्षेत्र में भगवान कामतानाथ मंदिर के प्रथम मुखार बिंदु समेत बाकी मठ-मंदिरों के पट 31 मार्च तक के लिए बंद हो गए हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना जिले के प्रशासन ने इस संबंध में एक बैठक की है। बैठक में कहा गया है कि श्रद्धालुओं से घर पर रहकर भगवान कामतानाथ के दर्शन-पूजन करने की अपील की जाए।

मंदाकिनी आरती पर भी रोक लगाई

इतना ही नहीं यूपी के चित्रकूट जिला प्रशासन की ओर से राम घाट पर मंदाकिनी आरती, मत्यगजेंद्रनाथ की सामूहिक महाआरती पर रोक लगा दी है। हालांकि, मंदिरों में पुजारी पूजा-अर्चना और आरती करते रहें। बताते हैं कि होटल संचालकों को भी अग्रिम बुकिंग रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते हैं कि आज बुधवार को इस संबंध में मध्यप्रदेश के सतना के मझगवां एसडीएम एसके धुर्वे ने साधु-संतों के साथ इस स्थिति को लेकर बातचीत की।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः यूपी में अब 2 अप्रैल तक स्कूल-कालेज बंद, तहसील दिवस-जनता दर्शन पर भी रोक

ये भी पढ़ेंः ‘समरनीति न्यूज’ खबर का असर, संत तुलसी स्कूल पर छापा, बीएसए बोले, करेंगे सख्त कार्रवाई