Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्रा से गैंगरेप-कोचिंग से लौटते समय टेंपो चालक ने साथी संग की वारदात, एनकाउंटर में गिरफ्तार

Gangrape of girl Student who returning from coaching in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। छात्रा कोचिंग से वापस घर लौट रही थी। इसी बीच टेंपो चालक और उसके साथी ने छात्रा को सुनसान जगह ले जाकर वारदात की। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में तुरंत हरकत में आई पुलिस ने रातभर आरोपियों को तलाश की।

देर रात कारिया नाले के पास एनकाउंटर

पुलिस-एसओजी ने देर रात दोनों आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस की गोली लगी है। नाबालिग छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी। मवई के टेंपो चालक कल्लू उर्फ मनोज यादव व उसके साथी बबेरू के अनिल वर्मा ने छात्रा को उसी ओर जाने की बात कहकर टेंपो में बैठा लिया।

Gangrape of girl Student who returning from coaching in Banda

इसके बाद रास्ते में दोनों टेंपो से छात्रा को सुनसान जगह पर ले गए। वहां छात्रा के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। फिर छोड़कर फरार हो गए। बताते हैं कि किसी तरह छात्रा घर पहुंची और हिम्मत करके परिजनों को घटना की जानकारी दी। देर रात छात्रा के पिता ने पुलिस को सूचना देते हुए एफआईआर कराई। तुरंत ही पुलिस एक्टिव हो गई। रात में ही एसपी श्री बंसल ने पुलिस टीमों को लगा दिया।

रातभर तलाश करती रही पुलिस

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों, रिक्शे पर लगे वैरिफिकेशन कोड और गहरी छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को कारिया नाला के पास घेर लिया। एएसपी शिवराज का कहना है कि पुलिस को देखकर दोनों आरोपियों ने गोलिया चलाना शुरू कर दिया। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों के पैर में गोली लगीं। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहां से जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: बांदा: लापता बस मालिक का 48 घंटे बाद भी पता नहीं-तलाश रही जारी-कांग्रेसी घर पहुंचे

ये भी पढ़ें: बांदा में बाढ़, डीआईजी-कमिश्नर और DM-SP ने किया क्षेत्रों का दौरा-दिए जरूरी निर्देश

चित्रकूट: सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का किया अनावरण

बांदा में बाढ़, डीआईजी-कमिश्नर और DM-SP ने किया क्षेत्रों का दौरा-दिए जरूरी निर्देश

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

दबंगई: बांदा डिग्गी चौराहे पर छात्र को रंगदारी न देने पर युवकों ने बेरहमी से पीटा-FIR दर्ज

दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत

हमीरपुर : भाजपा ने अध्यक्ष पवन अनुरागी को पार्टी से निकाला-चंद घंटे में गिरफ्तार-पढ़ें पूरी खबर