Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, परिचितों के घर पहुंचे-कथा भी सुनी

Former MP BrijbhushanSingh reached at Dr. Pawan Chaurasia's house

समरनीति न्यूज, बांदा: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बांदा पहुंचे। यहां रामलीला मैदान रोड पर रहने वाले डॉ पवन चौरसिया के घर गए। वहां उनकी माता श्रीमती आशा चौरसिया से भेंट कर परिवार का हालचाल लिया।

परिचितों के घर पहुंचे-पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा भी सुनी

मवई बाईपास चौराहे पर आयोजित पं. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा कार्यक्रम में भी पहुंचे। वहां कथा सुनी और कहा कि हनुमान जी महाराज की कृपा सभी देशवासियों पर बनी रही, यही कामना करते हैं। इस मौके पर अन्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: UP: प्रतीक यादव लेंगे अपर्णा से तलाक-स्वार्थी और घर तोड़ने वाली महिला बताया 

UP: प्रतीक यादव लेंगे अपर्णा से तलाक-स्वार्थी और घर तोड़ने वाली महिला बताया

बांदा: बेटी के हत्यारोपी सिपाही का शव यमुना में मिला-कानपुर में पत्नी की हालत गंभीर

सोनेलाल पटेल की हत्या की CBI जांच की मांग, पल्‍लवी पटेल ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन