Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा बजरंग कालेज में शिक्षक संघ का प्रथम मंडलीय सम्मेलन आयोजित

First divisional conference of Secondary Teachers Association organized in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बजरंग इंटर कालेज में आज माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रथम मंडलीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक विधायक प्रमोद मिश्रा उपस्थित रहे। संगठन के महामंत्री नरेंद्र वर्मा, पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह, पूर्व विधायक युवराज सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे। कालेज के प्राचार्य मेजर मिथिलेश पांडे ने सभी अतिथियों को बुके देकर उनका सम्मान किया।

बड़ी संख्या में शामिल हुए शिक्षक-शिक्षिकाएं

बताते हैं कि कार्यक्रम में लगभग 500 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, मंडलीय अध्यक्ष रणविजय सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिवारी ने किया।

First divisional conference of Secondary Teachers Association organized in Banda

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों को जो कुछ भी दिया है वह संगठन के लंबे संघर्षों व बलिदानों के परिणामस्वरुप मिला है। यदि शिक्षक एक रहेंगे तो उन्हें उपलब्धियां हासिल होती रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री पांडे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: Banda: नवागत DM जे. रीभा ने चार्ज संभाला, ये बताईं प्राथमिकताएं..

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में आग: सीएम योगी ने किया दौरा-अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

महाकुंभ में आग: सीएम योगी ने किया दौरा-अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश