समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में एक महिला पीसीएस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ की विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है। पकड़ी गई महिला जिला पंचायत राज अधिकारी हैं। मामला यूपी के मथुरा का है। कार्रवाई से सरकार विभागों में हड़कंप मच गया।
जिला पंचायतराज अधिकारी हैं किरण
वहीं पुलिस और विजिलेंस की टीम कार्रवाई में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार, मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी पीसीएस किरण चौधरी को लखनऊ की विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम ने अधिकारी को घर से गिरफ्तार किया। वहीं कार्यालय से कुछ फाइलों को जब्त किया है।
लखनऊ की विजिलेंस टीम ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी किरण चौधरी को इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास से पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता से महिला अधिकारी ने 70 हजार रुपए की
ये भी पढ़ें: UP: भाजपा कार्यालय पर पथराव, PMModi का कटआउट क्षतिग्रस्त..
रिश्वत ली। इसके बाद टीम के लोगों ने रंगे हाथ उन्हें पकड़ लिया। महिला अधिकारी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी। इसके बाद लखनऊ की दो टीमों ने यह कार्रवाई की।
UP: जीजा ने लोन लेकर कराया मर्डर, युवती से गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा