समरनीति न्यूज, बांदा: पत्नी को विदा कराने को लेकर दामाद और ससुर के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला। अब सास की तरफ से दामाद के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के बरौली गांव के सिधुवा (50) बीती रात अपने दामाद शैलेंद्र से विवाद हो गया।
पत्नी की विदाई को लेकर ससुर से भिड़ा दामाद
दामाद ने ससुर को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर परिवार के बाकी लोग वहां पहुंचे और किसी तरह ससुर को बचाया। घायल हालत में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे संदीप का
बांदा के पैलानी में बड़ा हादसा, दो युवकों की मौत, एक कानपुर रेफर
कहना है कि बहन 3 साल से मायके में रह रही थी। ससुराल पक्ष के लोग परेशान करते थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। थानाध्यक्ष बिसंडा सुरेश सैनी का कहना है कि मृतक की पत्नी विनीता की तहरीर पर दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया है। आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा में युवक और किशोरी ने लगाई फांसी, वजह नहीं आई सामने