
समरनीति न्यूज, कानपुर: एक ओवरलोड बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस चौकी के पास साइकिल सवार किसान को रौंद दिया। किसान की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत किया।
चालक वाहन छोड़कर फरार हुआ
जानकारी के अनुसार, ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के रहने वाले राजबहादुर उर्फ बंटू सिंह (65) किसान थे। गाजीपुर रोड स्थित खेत से रविवार सुबह लगभग 7 बजे साईकिल से घर लौट रहे थे। बहुआ पुलिस चौकी चौराहा पार करते समय ट्रक ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष वृंदावन राय का कहना है कि चालक का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: महिला हेडमास्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप-पुलिस जांच में जुटी
ये भी पढ़ें: यूपी में तड़के सुबह तड़तड़ाईं गोलियां, एनकाउंटर में छैमार गिरोह का सरगना ईनामी अशद ढेर
