समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा चिल्ला थाना क्षेत्र में खेत से लौटकर घर जा रहे एक किसान को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक सवार भी घायल हो गए। आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने वहां जाम लगा दिया।
पपरेंदा के पास हादसा-बाइक सवार दो युवक भी घायल
जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव के रामराज (60) सोमवार दोपहर खेत से घर लौट रहे थे। तिंदवारी की ओर से आए तेज रफ्तार बाइक सवार की रामराज से टक्कर हो गई।
अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया-जाम खुला
किसान और तीनों बाइक सवार घायल हो गए। कुछ देर बाद किसान ने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार मवईबुजुर्ग गांव के सुमित, चेहरांव निवासी रितेश घायल हो गए। मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।

बताते हैं कि लगभग एक घंटे जाम लगा रहा। बाद में चौकी प्रभारी पपरेंदा रामू सिंह, एसडीएम नमन मेहता, तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। जाम खुलने के बाद आवागमन चालू हो सका। मृतक अपने पीछे पत्नी और 4 बेटे छोड़ गए हैं। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।
ये भी पढ़ें: बांदा में भीषण हादसे, पांच की मौत-दो कानपुर रेफर-मृतकों में पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल
बांदा में भीषण हादसे, पांच की मौत-दो कानपुर रेफर-मृतकों में पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल
Breaking: बांदा में युवती सपना की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
यूपी में खूंखार भेड़ियों ने पति-पत्नी को मार डाला-ग्रामीणों ने तोड़ी SDO की गाड़ी
Lucknow: सहकारिता घोटाला-बुंदेलखंड में भी खीरी की तरह भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी
दुखद: शहर में व्यवसाई के बेटे ने लगाई फांसी-यह वजह आई सामने..
बांदा में हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप