

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: बांदा महोत्सव में भी गुटबाजी जैसी बातें सामने आ रही हैं। यह चर्चाएं बांदा महोत्सव के प्रचार-प्रसार वाले पोस्टर्स में जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल का नाम न होने के बाद शुरू हुईं। बताते हैं कि जिपं अध्यक्ष पटेल ने जिलाधिकारी जे.रीभा को इस बारे में पत्र भी लिखा। पत्र में कहा कि प्रोटोकाॅल के तहत उनका नाम पोस्टर में होना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष जिले का प्रथम नागरिक होता है।
डीएम ने लगाई फटकार-सुधार
संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने को भी कहा। बताते हैं कि डीएम श्रीमति रीभा ने मामले के संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया। सूत्र बताते हैं कि डीएम ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे सीडीओ, एडीएम और जिला पर्यटन अधिकारी को फटकारते हुए इसमें सुधार कराया।
जिपं अध्यक्ष ने कही यह बात..
उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था। बाद में इसमें सुधार हो गया। उन्होंने कहा कि पद का अपना प्रोटोकाॅल होता है। सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी वारदात, बीजेपी नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत-पत्नी गंभीर
बताते चलें कि जिला पंचायत में भाजपा नेताओं में आपस में ही खींचतान चल रही है। मामला जांच के दायरे में है। बात मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है। ऐसे में जिले के कुछ अधिकारी भी आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।
