

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आज मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को धर दबोचा। बदमाश के पैर में गोली लगी है। बताते हैं कि यह बदमाश दो दिन पहले अतर्रा में एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गया था। उसके कब्जे से लूट की नगदी, तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई।
पकड़े गए बदमाश पर यूपी से लेकर एमपी तक मुकदमें

जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी ने बताया कि इस अपराधी पर लूट, हत्या, डकैती जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमें अलग-अलग थानों और
ये भी पढ़ें: Banda: इंस्टाग्राम से शुरू लव स्टोरी अस्पताल के बेड पर…उत्तराखंड से आकर युवती ने खाया जहर
जिलों में दर्ज हैं। कुछ मुकदमें मध्य प्रदेश में भी दर्ज हैं। बताया जाता है कि अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज व क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण यादव के नेतृत्व में आज पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
लूट की घटना के बाद से पुलिस को थी तलाश

दरअसल, अतर्रा के रहने वाले मार्तण्ड सिंह के साथ दो दिन पहले यानी 7 मई को अज्ञात व्यक्ति ने 50 हजार की लूट की थी। अतर्रा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखी गई थी। तभी से पुलिस बदमाश की तलाश में थी। सूचना पर पुलिस ने आज बदमाश को घेर लिया। पुलिस को देख उसने गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसके कब्जे से लूट के 41 हजार 500 रुपए व अन्य सामान मिलने की बात पुलिस ने कही है। पुलिस टीम में फतेहगंज एसओ ऋषिदेव सिंह, एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: Banda : नहीं थम रही मध्य प्रदेश के बालू खनन के ट्रकों की अवैध एंट्री, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल..
