समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की है। बाइक लूटकर भागे तीन बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। एक बदमाश को गोली लगी है। तीनों बदमाश महोबा के अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस का दावा है कि बदमाशों के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल और तमंचे-कारतूस बरामद हुए हैं।
बाइक, नगदी और सामान लूट कर भागे थे तीनों
जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी की रात मटौंध क्षेत्र में मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए हैं। बताते हैं कि इन बदमाशों ने मटौंध थाना क्षेत्र के चमरहा के प्रमोद कुमार से नगदी, बाइक और अन्य सामान लूट लिया था। मटौंध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस और एसओजी की टम बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
ये भी पढ़ें: UP: नंबर प्लेट पर जाति लिखाई तो इतना होगा जुर्माना…यह है नया नियम..
बदमाशों की पहचान महोबा के चंद्रभान, शिवपूजन और बृजेश उर्फ ह्रदेश के रूप में हुई है। अपराधी चंद्रभान के पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश गैंग बनाकर वारदात करते हैं। इनके खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेज रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा में तैनात पुलिसकर्मी का निधन-महकमे में शोक की लहर
बांदा में हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान..लिखी यह बात..
Banda: रफ्तार का कहर, दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत-चार घायल
बांदा: प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए हैवान बना युवक-85 साल की वृद्धा को मार डाला
UP: नंबर प्लेट पर जाति लिखाई तो इतना होगा जुर्माना…यह है नया नियम..
MissionShakti5: बांदा शहर में निकली महिला पुलिस की स्कूटी रैली
GST: बांदा सदर विधायक ने व्यापारियों को खिलाई मिठाई-स्वदेशी की अपील भी..
डीएम से मिले कांग्रेसी-राइफल क्लब और दूसरे मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन