

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पुलिस ने एनकाउंटर में लूट के अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट की घटना के आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा है। मामले में एसपी पलाश बंसल का कहना है कि सोमवार देर रात थाना मटौंध क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय बदमाश ब्रजेंद्र उर्फ भाऊ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लूट कर भागा था बदमाश-24 घंटे में पहुंचा जेल
इस बदमाश ने रविवार को बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगिनी मंदिर के पास खाईंपार के गोविंद नाम के व्यक्ति से नगदी लूटी थी। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस और लूट की नगदी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP: चाचा व दो भतीजों की मौत से गांव में पसरा मातम-ट्रैक्टर चालक की लापरवाही कारण
Banda: अंडर-17 में बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज आयुष सविता का चयन-गोरखपुर में मैच
UP: चाचा व दो भतीजों की मौत से गांव में पसरा मातम-ट्रैक्टर चालक की लापरवाही कारण
Breaking: बांदा में बड़ा हादसा, चाचा-भतीजे समेत 3 लोगों की मौत
बांदा में दर्दनाक घटनाएं: दो मासूमों की मौत से परिवारों में कोहराम
