समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बसों, टेंपो और वाहनों में महिलाओं को टारगेट करने वाले 7 बदमाशों को एनकाउंटर में पकड़ा है। इनमें से एक मोहसिन नाम के बदमाश को पुलिस की गोली भी लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बदमाश मुजफ्फरनगर, बागपत और हापुड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ASP शिवराज ने दी जानकारी
इसकी जानकारी एएसपी शिवराज ने दी। जानकारी के अनुसार, मटौंध थाना पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के 7 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है।
बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए का सोना, चांदी और नगदी बरामद की है। साथ ही अवैध तमंचे, कारतूस के अलावा चोरी का बाकी सामान बरामद किया है। बदमाशों ने बांदा, हमीरपुर, महोबा आदि आसपास के जिलों में कई घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
- – मोहसिन पुत्र मोमिना निवासी अब्दुल्ला खुर्द थाना लोधी नगर जिला बागपत
- – हारुन पुत्र हामिद निवासी दोझा थाना बिनौली, बागपत
- – इमरान पुत्र हामिद निवासी दोझा थाना बिनौली, बागपत
- – मो नूरुद्दीन निवासी दोझा थाना बिनौली, बागपत
- – फारूक पुत्र हमीद निवासी दोजा थाना बिनौली, बागपत
- – मनोज पुत्र चंद्रपाल निवासी कुचेसर थाना बाबू गढ़, हापुड़
- – इस्लामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी खेड़ी कुरेरा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में वकीलों में चैंबर पर कब्जे को लेकर मारपीट, पुलिस फोर्स मौके पर..
ये भी पढ़ें: Banda: विकास भवन में जागरूकता शिविर-प्रमुख सरकारी योजनाओं के लाभ बताए
सेक्स रैकेट का खुलासा, मकान मालकिन निकली संचालक-चार महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार
झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत
Breaking: बांदा में वकीलों में चैंबर पर कब्जे को लेकर मारपीट, पुलिस फोर्स मौके पर..
Banda: कारोबारी का शव मिलने से सनसनी, घर से निकले थे चित्रकूट के लिए..
Lucknow: कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात..
बांदा में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लूटने का आरोप-पुलिस बोली मारपीट