Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : दो बहनों में झगड़ा-एक ने खाया जहर, परिवार में कोहराम..

suicide news

समरनीति न्यूज, बांदा : घरेलू किसी बात को लेकर दो बहनों में झगड़ा हो गया। बड़ी बहन को छोटी की बात इतना आहत कर गई कि उसने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कोतवाली के मवई की घटना

शहर कोतवाली के मवई गांव निवासी सुतकीरत (45) पत्नी श्याम चरण का घरेलू बात को लेकर छोटी बहन रेखा से विवाद हो गया। नाराज होकर सुतकीरत ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मेडिकल कालेज में इलाज के

ये भी पढ़ें : ध्यान दें ! बांदा-कानपुर रूट की सभी ट्रेनें 4 दिन के लिए रद्द, पढ़ें वजह..

दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के चचेरे जेठ महेश यादव का कहना है कि झगड़ा करने वाले दोनों बहनों की शादी एक ही घर में छोटे और बड़े भाइयों से हुई है। दोनों देवरानी और जेठानी भी थीं। मृतका के पति किसानी करते हैं। उनके चार बेटी और दो बेटे हैं।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में एंबुलेंस ने सड़क पार कर रही महिला को रौंदा, मौत