

समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन की शिकायतों और बार-बार जुर्माने की कार्रवाई के चलते चर्चित मरौली खदान फिर सुर्खियों में है। इसकी वजह एक बालू लदे ट्रक के करंट की चपेट में आना है। इस ट्रक के चालक की करंट से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
मटौंध की मरौली खदान के पास हादसा
जानकारी के अनुसार, मरौली खदान से बालू लादकर जा रहा ट्रक रास्ते में जिला पंचायत के बैरियर के पास हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया।

इसके पूरे ट्रक में करंट उतर गया। ट्रक में आग लग गई और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक के क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें: UP: बांदा में 3 साल की बच्ची से हैवानियत, महिला सहयोगी समेत आरोपी गिरफ्तार
वहीं सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि ड्राइवर से भूलवश डंफर का लीवर दब गया। इससे ट्रक का ट्राला पीछे से उठ गया और जाकर ऊपर से गुजरे हाइटेंशन विद्युत लाइन से छू गया। मृतक चालक की पहचान विवेक सिंह निवासी गड़रिया थाना जसपुरा (बांदा) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
Breaking News: बांदा में भीषण हादसा, ट्रकों में आग से चार की मौत की आशंका
