Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

जिला जज उरई लल्लू सिंह सेवानिवृत, धूमधाम से विदाई समारोह

District Judge Orai Lallu Singh retired

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला जज उरई लल्लू सिंह सेवानिवृत हो गए हैं। उनका विदाई समारोह बड़ी ही धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर बड़ी धूमधाम से उनका विदाई समारोह हुआ। उनके स्टाफ और रिश्तेदारों ने सम्मान किया। उनकी श्रीमति पत्नी शांति सिंह, बेटा आईएएस यशार्श शेखर, आईआरएस शिवानी सिंह मौजूद आदि लोग मौजूद रहे।

स्टाफ और परिजनों ने किया सम्मान

इसके अलावा बांदा से उनके साले एडीजीसी विमल कुमार सिंह, प्रफुल्ल सिंह, शशांक शेखर सिंह भी पहुंचे। सभी ने सेवानिवृत जिला जज लल्लू सिंह को फूल-मालाएं पहनाकर उनको शुभकामनाएं देते हुए सम्मान किया। बताते हैं कि अपने कार्यकाल में वह फर्रुखाबाद, फैजाबाद, प्रतापगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, मैनपुरी, लखनऊ और अन्य जिलों में तैनात रहे।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में शादीशुदा प्रेमिका और कुंवारे प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर से लापता थे दोनों..