Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, परिवार के चार लोग घायल

delhi-family-injured-as-car-overturns-on-bundelkhand-expressway

समरनीति न्यूज, बांदा: बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इससे कारण पलट गई। कार में बैठे लोग नीचे दब गए। लोगों ने कार के शीशे तोड़कर किसी तरह उसमें फंसे दंपती और बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि सभी को मामूली चोटें आई हैं। बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

बिसंडा क्षेत्र में हुई घटना

जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैंट के निवासी 40 वर्षीय नितेश अपनी सरिता (35), दो बेटों पारस (10), कबीर (6) के साथ कार से चित्रकूट जा रहे थे। रास्ते में बिसंडा

ये भी पढ़ें: लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर दरोगा और सिपाही की हादसे में मौत, पत्नी महिला सिपाही गंभीर

थाना क्षेत्र के पुनाहुर चैनेज नबंर-23 के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। बताते हैं कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताते हैं कि सभी लोग कार में फस गए। सूचना पाकर यूपीडा की एंबुलेंस पहुंची। बताया जा रहा है कि कार सवार दंपती दूसरी गाड़ी मंगवाकर बच्चों के साथ गंतव्य को रवाना हो गए। सभी को मामूली चोटें आने की जानकारी है। यूपीडा वालों का कहना है कि पुलिस को जानकारी दी जा चुकी है। कार को टोल पर खड़ा कराया गया है।

Breaking: बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 1 की मौत-कई घायल