

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र में एक टेलीकाॅम कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी पर दबंग ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। दबंक ने बाइक रोककर चाकू से हमला किया। घटना बबेरू थाना क्षेत्र के ग्यौरा गांव के पास हुई। वहां तिंदवारी के अमलीकौर के रहने वाले पीड़ित सुभाष की छोटी सी बात पर फेरी का काम करने वाले युवक से कहासुनी हो गई।
पैलानी के अमलौर के पास घटना
ताते हैं कि फेरी वाले दबंग ने युवक ने उसके पेट में चाकू मार दिया। इसके बाद उसकी बाइक भी लेकर भाग निकला। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, फिर गालियां देते हुए चाबी के गुच्छे में छिपा चाकू पेट में घोंप दिया। पीड़ित लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
ये भी पढ़ें: यूपी में 11 सीएमओ के तबादले, बांदा-सीतापुर और बुलंदशहर के भी बदले
दबंग हमलावर पीड़ित की बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगोंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल लेकर जाकर भर्ती कराया। डाक्टरों का कहना है कि पीड़ित की हालत गंभीर है। उधर, तिंदवारी थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना बबेरू के ग्यौरा गांव में हुई है। यह तिंदवारी के पास है। पीड़ित अमलीकौर का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बांदा: 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार-युवक बरामद, थाने के पास से कार में डालकर उठा ले गए थे आरोपी
