समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में घर से दोस्तों के साथ निकले युवक का पेड़ से फांसी पर लटकता शव मिला। घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा लिखा गया है।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, कालिंजर थाना क्षेत्र के मूड़ी गांव के अजय (19) पुत्र शिवचंद्र बुधवार सुबह पड़ोसी दोस्तों के साथ निकले थे। परिजनों का कहना है कि
ये भी पढ़ें: बांदा में हाइवे पर हादसा, जेएन कालेज के छात्र की मौत-साथी घायल
जब काफी देर तक नहीं आए तो फोन किया गया। उन्होंने पिता को बताया कि वह गांव के पास खोही गांव में है। साथ ही पिता को रिकार्डिंग भेजी कि गांव के तीन लोगों ने उन्हें मारापीटा है।
पुलिस ने कही यह बातें..
अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो तीनों मौत के जिम्मेदार होंगे। बताते हैं कि इसके बाद गुरूवार देर शाम मूड़ी गांव के पास उनका शव पेड़ से लटकता मिला। पास में ही मोबाइल पड़ा था। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर शव लटकाया गया है। थानाध्यक्ष कालिजर दीपेद्र सिंह का कहना है शराब पीने को लेकर मारपीट हुई थी। पिता की तहरीर पर अमित, रज्जन, रमइया, के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: यूपी के इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..बांदा-झांसी-चित्रकूट और कानपुर-सीतापुर भी शामिल
बांदा में हाइवे पर हादसा, जेएन कालेज के छात्र की मौत-साथी घायल