Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

रेलवे पटरी पर पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे का शव दो हिस्सों में मिला

Deadbody of nephew of former minister Gayatri Prasad Prajapati found in two parts on railway track

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पूर्व कैबिनेट खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव अमेठी में रेलवे पटरी पर दो हिस्सों में पड़ा मिला है। मरने वाला युवक 21 साल का शुभम है जो पूर्व मंत्री के सबसे छोटे भाई जगदीश का बेटा था। बताते हैं कि वह पूर्व मंत्री के आवास विकास स्थित घर पर रहता था। गुरुवार को वह घर नहीं लौटा और आज सुबह उसका शव मिला। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, सीओ अर्पित कपूर व कोतवाली प्रभारी श्यामसुंदर मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

घटनास्थल जीआरपी के अंतर्गत आता है, इसलिए रेलवे पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवारके लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि यह शव अमेठी के बारामासी खेरौना गांव में रेलवे पटरी पर पड़ा मिला है।

Deadbody of nephew of former minister Gayatri Prasad Prajapati found in two parts on railway track

अमेठी के थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया है कि शव से सिर अलग पड़ा था। कहा कि मामला रेलवे पुलिस का कहना है। जांच चल रही है। बताते चलें कि अखिलेश यादव की सरकार में खनिज विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पॉक्सो और गैंगरेप के मामले में लखनऊ की जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें : गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखाने वाली महिला से हुआ रेप, छानबीन में जुटी पुलिस