Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : भांजे के बर्थ-डे में गए मामा का शव मिला, हत्या की आशंका

Banda : Married woman died under suspicious

समरनीति न्यूज, बांदा : भांजे के बर्थ-डे में शामिल होने जा रहे मामा का शव मिला है। परिवार में घटना से कोहराम मच गया। एक पल में खुशियां गम में बदल गईं। घटना बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र की है। हालांकि, मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

चिल्ला थाना क्षेत्र की घटना

जानकारी के अनुसार चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंडा गांव के जगमोहन के बेटे विनोद (21) अपने भांजे के बर्थ-डे में जा रहे थे। परसौड़ा और मिरगाहनी के बीच किसी अज्ञात वाहन न टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी

बांदा जिला पंचायत : यहां भ्रष्टाचार के दलदल में सभी दल एक! बिना जांच-पड़ताल के दिए जा रहे ठेके

मौत हो गई। पुलिस ने पास में मिले मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी। मृतक के बड़े भाई मनोज का कहना है कि उनके भाई की हादसे में मौत नहीं हुई है, बल्कि पीटकर हत्या हुई है। मृतक बीए के छात्र थे। उधर, पुलिस का कहना है की प्रथम दृश्या दुर्घटना में मौत मामला है। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : देखें Video : आग का गोला बनी कार अचानक चल पड़ी..लोगों में मची भगदड़