Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की छात्रा का शव उरई में हाइवे किनारे मिला, कानपुर के युवक को पुलिस ने उठाया-खुला यह राज..

Banda mother Suicide news

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बांदा के बंगालीपुरा की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा का शव उरई में हाइवे किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने कानपुर के एक युवक को उठाया तो घटना से पर्दा उठा। छात्रा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस का कहना है कि छात्रा कानपुर में पढ़ाई के दौरान आरोपी के हाॅस्टल में ही रही थी। वहीं दोनों दोनों के बीच दोस्ती हो गई और नजदीकियां बढ़ीं।

300 किमी कार में शव लेकर घूमा आरोपी

पुलिस ने बताया कि शादी के लिए कहने पर युवक छात्रा से पीछा छुड़ाने लगा। इसी कारण घटना हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। बताते हैं कि प्रयागराज से शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी 300 किमी तक छात्रा का शव कार में प्रयागराज से लेकर घूमता रहा।

पिता ने लिखाई थी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता बंगालीपुरा निवासी रविकरन सिंह ने पुलिस को बताया है कि 18 अक्टूबर को प्रयागराज गई थी। 25 अक्टूबर की सुबह बेटी के मोबाइल पर काल की। फोन रिसिव नहीं

हुआ। बेटी का भी फोन पलटकर नहीं आया। प्रयागराज में पता करने पर मालूम हुआ कि बेटी वहां नहीं है। काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

22 अक्टूबर तक हो चुकी थी छात्रा की मौत

पिता ने 10 नवंबर को बेटी के अपहरण का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन शुरू की। साथ ही लापता छात्रा के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई। फोटो मिलने पर उरई पुलिस से पता चला कि 22 अक्टूबर को झांसी-कानपुर हाइवे किनारे कुइया गांव के पास एक शव मिला था। शव छात्रा का लग रहा है। इसके बाद छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने उसकी पहचान की।

कानपुर में हाॅस्टल का मालिक है आरोपी

छात्रा की काल डिटेल के आधार पर बुधवार को पुलिस ने कानपुर के कल्याणपुर थाने के पास हाॅस्टल चलाने वाले शेखर शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बताया है कि

21 अक्टूबर को सोनी से फोन पर बात हुई। उसने युवक पक शादी का दवाब बनाया। फिर फांसी की धमकी देते हुए फोन काट दिया। आरोपी का कहा कि इसके बाद वह सीधे प्रयागराज पहुंचा। वहां शव कमरे में फांसी पर लटकता मिला। डर में लाश को कार में डालकर पहले उरई पहुंचा। वहां से कानपुर के लिए निकाल और रास्ते में हाइवे किनारे

पुलिस जांच के बाद और खुलेगी सच्चाई

शव फेंक दिया। फिर खुद कानपुर पहुंच गया। हालांकि, यह युवक की बनाई हुई कहानी भी हो सकती है। इसलिए सच्चाई तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। माना यह जा रहा है कि युवक ने हत्या करके छात्रा के शव को उरई लाकर फेंका है। लोगों का कहना है कि छात्र की नियत सही होती तो पुलिस को सूचना देता। शव लेकर भागता क्यों?

ये भी पढ़ें : Sitapur : महिला खनिज अधिकारी से छेड़छाड़, मुख्य आरोपी फरार..3 गिरफ्तार