Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

सनसनी: बांदा शहर में कालूकुआं शंकरनगर में खड़ी कार में मिला शव-पुलिस मौके पर..

Sensation: Dead body found in parked car in Shankar Nagar of city-sensation in area

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खड़ी कार में व्यक्ति का शव मिला। दरअसल, यह कार एक ही जगह पर दो दिन से खड़ी थी। आज कार मालिक ने उसका दरवाजा खोला को उसके होश उड़ गए। कार में एक युवक का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन की। फारेंसिक टीम भी वहां पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कालूकुआं शंकर नगर का है मामला

घटना कालूकुआं चौराहे के पास शंकर नगर मोहल्ले की है। एएसपी शिवराज ने बताया कि आज देर शाम कार मालिक सुनील चौरसिया ने जब गाड़ी का गेट खोला तो उसमें ड्राइवर सीट पर एक शव मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। कालूकुआं चौकी प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।

Sensation: Dead body found in parked car in Shankar Nagar of city-sensation in area

दो दिन से एक जगह खड़ी थी कार

बाद में एएएसपी शिवराज भी वहां पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। कार मालिक ने बताया है कि गाड़ी का एक डोर का लाॅक खराब था। इसलिए खुल जाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार पिछले दो दिनों से उसी जगह पर खड़ी है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। 24 की मौत 48 घंटे पहले हो चुकी थी। पुलिस और फारेंसिक टीम जांच में जुटी है। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बांदा में दुष्कर्म आरोपी छात्र की संदिग्ध हालात में जहर से मौत, परिजन बोले-हत्या, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार

बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार