समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शनिवार को बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में बुआ और भतीजी के शव फांसी पर लटकते मिले हैं। दोनों ही नाबालिग थीं। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। दोनों की उम्र क्रमश: 16 वर्ष और 14 वर्ष बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का माना जा रहा है। सीओ सदर राजवीर सिंह गौर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। फारेंसिक टीम ने सबूत जुटाए गए हैं। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
मामला पैलानी थाना क्षेत्र के इछावर गांव के मजरा धरीखेड़ा का है। वहां रहने वाले रत्तीदीन निषाद की बेटी जमीला (14) और पास में रहने वाली उनकी भतीजी प्रीति (14) पुत्री सूरतलाल ने फांसी लगा ली। दोनों के शव कमरे में एक दुपट्टे से छप्पर में लटकते मिले। प्रीति की मां सुनीता ने देखा तो चीख पड़ी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें: बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, छात्र की मौत-दोस्त और किशोरी घायल-बाइक डिवाइडर से..
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड माना जा रहा है, लेकिन इलाके में चर्चाएं हैं। गांव के लोग भी दबी जुबान अंदेशा जता रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही सही बात सामने आएगी।
ये भी पढ़ें: बांदा के दो भाई केन नदी में डूबे, एक की जान गई-दूसरे का चल रहा इलाज