Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डांडिया की धूम, पूर्व जिपं अध्यक्षा ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह

Dandiya in full swing former Zilla Parishad president boosted enthusiasm of artists in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: नवरात्र के पावन मौके पर शहर में डांडिया नृत्य की भी धूम मची है। शहर में कई जगहों पर डांडिया का शानदार ढंग से आयोजन हुआ। उर्मिला गार्डन में आयोजित सांस्कृतिक संगम डांडिया नाइट्स हुआ। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सरिता द्विवेदी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Dandiya in full swing former Zilla Parishad president boosted enthusiasm of artists in Banda

फिर कलाकारों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इसी तरह मां कल्याणी दुर्गा समिति द्वारा आयोजित शानदार गरबा डांडिया नाईट का आयोजन हुआ।

Dandiya in full swing former Zilla Parishad president boosted enthusiasm of artists in Banda

इसी तरह ACD स्टूडियो द्वारा भी “उमंग” गरबा डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। पंडाल में बच्चियों और महिलाओं द्वारा आरती की थाली लेकर नृत्य प्रस्तुति दी गई।

Dandiya in full swing former Zilla Parishad president boosted enthusiasm of artists in Banda

बच्चों और युवतियों की डांडिया नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में लोगों ने डांडिया देखा और तालियां बजाकर शाबाशी दी। कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष मालती बासु, ज्योत्सना पुरवार, मनोरमा अग्रवाल, छाया सिहं समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा

संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा