Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी-दिग्गजों ने की चर्चा-परिचर्चा

'Cricket discussion' organized under the aegis of District Cricket Association in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में ‘क्रिकेट चर्चा परिचर्चा’ का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य बांदा में क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देना है। साथ ही डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने तथा बीपीएल, हॉलिडे क्लब लीग का आयोजन कराने पर भी सहमति बनी है।

वरिष्ठ खिलाड़ियों ने साझा किए अपने अनुभव

'Cricket discussion' organized under the aegis of District Cricket Association in Banda

तिंदवारी रोड स्थिति एक रेंस्टोरेंट में हुई खेल चर्चा परिचर्चा में बांदा के कई गणमान्य व्यक्तियों एवं खिलाड़ियों ने अपने विचार रखे। सुझाव देते हुए अपने अनुभव साझा किए।

'Cricket discussion' organized under the aegis of District Cricket Association in Banda

बैठक में तय किया गया कि आने वाले समय में और भी बैठकें की जाएंगी। यह सिलसिला क्रिकेट को बेहतर बनाने की दिशा में चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें: बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..

कार्यक्रम में अनु अवस्थी, वासिफ जमा खान, समरनीति न्यूज के संपादक मनोज सिंह शुमाली, अमित सेठ भोलू, पुष्कर द्विवेदी, मयंक गुप्ता सर्राफ, अंकित कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, डाॅ. भूषण, डाॅ. शरीफ, नवीन गुप्ता नीतू, धनंजय करवरिया, शिव प्रताप सिंह (कोच), मनोज मिश्रा, सुनील सक्सेना, सुशील मिश्रा, नागेश खरे, राम किशोर, नितिन द्विवेदी जी, महेंद्र कक्षवाह, विकल्प शर्मा, कमल यादव आदि मौजूद रहे।

बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..