Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Corona update: बांदा में नरैनी के युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव, बाकी 4 निगेटिव

Big news of Banda, 32 more negative including fourth report of Alwar

समरनीति न्यूज, बांदाः आज सोमवार को कोरोना संक्रमित और अन्य संदिग्धों की रिपोर्ट आ गई है। नरैनी के युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी वह कोरोना संक्रमण से पाजिटिव पाया गया है। नरैनी का यह कोरोना पाॅजिटिव युवक हाल ही में मुंबई से सूरत और वहां से बांदा लौटा था। अब इसकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा बाकी चार लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है। इस बात की जानकारी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा मुकेश यादव द्वारा दी गई।

सोमवार सुबह आई जांच रिपोर्ट्स

बांदा मेडिकल कालेज से भेजी गई 5 लोगों के सैंपुल की जांच रिपोर्ट आई है। नरैनी के रामनगर मोहल्ले के युवक की दूसरी रिपोर्ट में भी वह पाॅजिटिव आया है। दरअसल, इस युवक ने अपने मुंबई से लौटने की जानकारी को छिपाया था। साथ ही उसके परिवार के लोगों ने भी अधिकारियों को नहीं बताया कि मुंबई से लौटने के बाद वह कहां-कहां घूमा था। हालांकि, अधिकारियों ने उसके मोबाइल के जरिए सही जानकारी जुटा ली थी। इसके बाद शहर के मर्दननाका मोहल्ले व नरैनी कस्बे और पास के कुछ गांव को भी सील कर दिया गया था। शहर का मर्दननाका मोहल्ला पहले से ही हाॅटस्पाॅट घोषित है। प्राचार्य डा. मुकेश यादव ने बताया कि अभी 63 रिपोर्ट आना शेष है।

ये भी पढ़ेंः वीडियो वायरलः पुलिस चौकी पर ‘सपना चौधरी’ के गाने पर डांस, इंचार्ज लाइन हाजिर

ये भी पढ़ेंः Corona Blast: कानपुर में एक साथ 17 पाॅजिटिव मिले, मृतक महिला की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव