Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

corona Lockdown: बांदा के दवा व्यवसाई अवधेश कपूर की अपील, बिना डरे घर में रहकर लड़ें

Corona Lockdown: Banda's drug dealer appeals, fight in a house without fear

समरनीति न्यूज, बांदाः आज मंगलवार को बांदा में चौथा कोरोना पाॅजिटिव शख्स मिलने के बाद  प्रशासन और आम जनमानस की चिंता बढ़ गई है। शहर के प्रबुद्धजन लगातार लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। ऐसे ही प्रबुद्धजन हैं शहर के दवा व्यवसाई अवधेश कपूर। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। बेवजह बार न निकलें और ज्यादा जरूरी हो, तभी बाहर जाएं।

लाॅकडाउन का पूूरी तरह पालन करें

व्यवसाई कपूर ने कहा कि सरकार और प्रशासन बहुत ही कारगर कदम उठा रहे हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम सभी प्रशासन का पूरा सहयोग करें। अपनी जिम्मेदारी को समझें और एक अच्छे नागरिक की तरह घरों में रहकर कोरोना को हराएं। लाॅकडाउन का पालन करें और घर से निकलना जरूरी हो तो बिना मास्क लगाए कतई न जाएं। उन्होंने कहा कि बांदा के लोगों से उनकी अपील है कि अपना ख्याल रखें, साथ ही अपने परिवार का भी ख्याल रखें। कहा कि कोरोना को हराने का सबसे कारगर हथियार है कि हम सभी इससे बचाव के उपाए अपनाएं। सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। तभी इस वैश्विक माहमारी को हरा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः बांदा से बड़ी खबरः चौथा कोरोना पाॅजिटिव मिला, मुंबई से लौटा है युवक

ये भी पढ़ेंः झांसी में पहला कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप, शहर का यह इलाका सील..