Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: दुष्कर्म में सांसद की जमानत, मगर होली जेल में ही..

Sitapur Congress MP Rakesh Rathor arrested in accused of rape

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सीतापुर जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को मंगलवार को जमानत मिल गई है। मगर उनकी होली जेल में ही मनेगी। कानूनी जानकारों का कहना है कि इसकी वजह

40 दिन बाद जमानत हुई मंजूर

धारा 69 के तहत उनकी जमानत अभी तक न होना है। गिरफ्तारी के 40 दिन बाद सांसद की जमानत याचिका मंजूर हो गई है। इस खबर से सांसद समर्थकों में हर्ष है। उनके भाई अनुपम राठौर ने कहा कि ईश्वर हमेशा न्याय करता है। सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं।

ये भी पढ़ें: Loksabha2024 : सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व पीएम देवगौड़ा का पोता, चुनाव छोड़ विदेश भागा

UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..