
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : बीते दिनों ओलंपिक में अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहीं हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। आज ही कांग्रेस ने ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना (हरियाणा) से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया।
31 उम्मीदवारों में सबसे चर्चित नाम
दरअसल, कांग्रेस ने कुल 31 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित नाम विनेश फोगाट का है। कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में अपने मौजूदा सभी 28 विधायकों में से 27 पर दोबारा भरोसा जताते हुए टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें : मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी की सियासत गरमाई-अखिलेश के बयान के बाद पहुंचा मानवाधिकार
बताते हैं कि शुक्रवार रात कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह सूची जारी हुई। तुरंत ही सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट ट्रेंड करने लगा।
मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी की सियासत गरमाई-अखिलेश के बयान के बाद पहुंचा मानवाधिकार
