Wednesday, December 10सही समय पर सच्ची खबर...

कोडीन सिरप कांड: STF ने दूसरे मास्टरमाइंड बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लखनऊ से पकड़ा

Codeine syrup case: STF nabs second mastermind dismissed constable Alok Singh

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने कोडीन कफ सिरप मामले में एक और सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने मंगलवार को इस मामले के दूसरे मास्टर माइंड बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

बर्खास्त सिपाही के खिलाफ जारी था लुकआउट नोटिस

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका था। बताते हैं कि आरोपी आलोक राज्य में कोडीन युक्त कफ सीरप की तस्करी में लंबे समय से संलिप्त रहा है।

ED शुरू कर चुकी मामले की जांच, दो पहले गिरफ्तार

मास्टर माइंड शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा के साथ मिलकर वह इस दो नंबर के धंधे को अंजाम दे रहा था। बताते चलें कि मास्टरमाइंड शुभम और उसके पिता को विदेश भागने की कोशिश करते कोलकाता हवाई अड्डे से पकड़ा गया था। उधर, ईडी ने दो हजार करोड़ रुपए के इस कफ सीरप मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: UP: कोडीन सिरप कांड: धनंजय सिंह के मैसेज से नया मोड़, CBI जांच की उठाई मांग 

ये भी पढ़ें: बांदा: क्या STF करेगी MP के ओवलोडिंग सिंडीकेट के खिलाफ भी कार्रवाई?

UP: कोडीन सिरप कांड: धनंजय सिंह के मैसेज से नया मोड़, CBI जांच की उठाई मांग