समरनीति न्यूज, लखनऊ : गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के पैगंबर पर विवादित बयान के बाद यूपी में माहौल थोड़ा गरम है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी मजहब पर अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही विरोध के नाम अराजकता भी स्वीकार्य नहीं है।
यति नरसिंहानंद गिरी के विवादित बयान का मामला
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि किसी मजहब अथवा संप्रदाय व साधु-संतों या जाति पर अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जो ऐसा करेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता भी स्वीकार्य नहीं है, जो ऐसा करेंगे उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें : वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर ऐतिहासिक मूर्तियों का किया दर्शन-पूजन
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी त्यौहारों के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों की लखनऊ में बैठक ले रहे थे। कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे सीएम योगी ने कहा कि सभी मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान करना चाहिए। कहा कि महापुरुषों के प्रति सभी नागरिकों के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। लेकिन इसे जबरन किसी पर थोपा नहीं जा सकता।
कहा-माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटें
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।सीएम योगी ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ या आगजनी करने वालों को दुस्साहस की कीमत चुकानी होगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में शारदीय नवरात्रि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच मनाने की तैयारियां करें। माहौल खराब करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें।
ये भी पढ़ें : योगी सरकार का खास फैसला, अब विकास योजनाओं के शिलापट्ट पर नहीं होंगे अफसरों के नाम..